Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. जम्मू-कश्मीर में तीन दौर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा..हरियाणा में एक ही दौर में 1 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. ये जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ा मौका है क्योंकि वहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं...जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा दिया गया था...और इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर जो लंबी कतारें लगी थीं, वो जम्हूरियत की ताकत थी. उम्मीद और जम्हूरियत की झलक बताती है कि अवाम अपनी तकदीर खुद बदलना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग चाहते हैं कि खुद देश का भविष्य बदलने का हिस्सा बने. साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि लम्बी कतारों में छुपी है, बदलते सूरत-ए-हाल, यानी जम्हूरियत की कहानी. जम्हूरियत के जश्न में, आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी.