सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जय जवान कार्यक्रम में कहा कि यूनिफार्म की शक्ल पर न जाएं, इसके पीछे जो मेहनत लगती है, जो ट्रेनिंग लगती है, वह मुझे देखने के मौका मिला. शेरशाह पहली हिन्दी फिल्म है जिसमें कारगिल दिखाकर, कारगिल शूट किया गया. वहां जाकर पता चला कि जब आप समुद्र तल से 12-14 हजार फीट ऊपर होते हैं, ऑक्सीजन कम होती है, हवा इतनी तेज होती है कि मिट्टी आपकी आंख में जा रही होती है और रेस्ट करने के लिए घांस या पेड़ नहीं होते. हम एक्टरों के पास तमाम मुश्किलों के साथ-साथ फिर भी एक रीटेक का ऑप्शन होता है, लेकिन असल जवान के लिए रीटेक का कोई ऑप्शन नहीं होता.