जबलपुर : जिला अस्पताल में अमानक फ्लूट चढ़ाने से बिगड़ी थी मरीजों की तबियत

  • 1:46
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2023
जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल में जुलाई 2022 में अस्पताल के डीवीडी और मेडिसिन वॉर्ड में भर्ती मरीजों को फ्लूट लगाया गया था, जिसके बाद उन्हें कपकपी होने लगी और बुखार आया था. इस मामले में  जांच के लिए आईवी फ्लूड का सैंपल कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला भेजा गया. रिपोर्ट में पता चला कि मरीजों को अमानक फ्लूट चढ़ी दी गई थी.

संबंधित वीडियो