आज से जम्मू-कश्मीर राज्य दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित हो जाएगा और दोनों यूनियन टेरिटरी के पहले उपराज्यपाल शपथ ग्रहण करेंगे. जीसी मुर्मू जम्मू-कश्मीर और आरके माथुर लद्दाख के उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगे. अब इन दोनों केन्द्र शासित प्रदेशों पर सीधे केन्द्र का शासन होगा. पंचायतों को ज़्यादा अधिकार मिलेंगे और सुरक्षा के मोर्चे पर बेहतर तालमेल बैठेने की उम्मीद है.