5 की बात: क्या भारत को अब रक्षा सौदों में लानी चाहिए तेजी?

  • 25:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद हैं. मंगलवार को यहां उन्हें देश के पहले राफेल लड़ाकू विमान को सौंप दिया गया. इस दौरान वहीं उन्होंने शस्त्र पूजा भी की. पहला राफेल हैंडओवर किया जा रहा है. इसके बाद 4 राफेल की खेप अगले साल मई में भारत पहुंचेगी. हालांकि राफेल के आने से देश की शक्ति काफी बढ़ जाएगी लेकिन ये खरीद काफी लंबे समय से अटकी रही अब सवाल यहां ये भी उठता है कि क्या अब देश में अब रक्षा सौदों में तेजी लाने की आवश्यकता नहीं है?

संबंधित वीडियो