इलाज के लिए अस्पतालों में धक्के खाता फिर रहा ITBP का जवान

  • 1:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2016
भारत-चीन सीमा पर तैनात ITBP का एक जवान पिछले 9 दिनों से राजधानी में अस्पतालों में इलाज को लेकर धक्के खा रहा है. उसके साथ अस्पताल दर अस्पताल रेफर का खेल चलता रहा. जब एम्स पहुंचा तो बिना सुधार के 2 दिन इलाज करने के बाद ही बेड कम होने का हवाला देकर वापस सफदरजंग जाने को कहा गया, लेकिन जब एनडीटीवी ने एम्स को इस जवान की जानकारी दी तब बेड मुहैया कराने का आश्वासन मिला.

संबंधित वीडियो