असंभव को संभव कर दिखाया है आईटीबीपी के डेयरडेविल्स ने. उत्तराखंड के नंदा देवी के पास लापता हुए पर्वतरोहियों के शव खोजना और उन्हें वापस लाना बहुत बड़ी बात है. ऐसा बचाव अभियान जिसमें हेलीकॉप्टर और दूसरे उपकरण फेल हो गए. लेकिन इन जवानों ने इस असंभव से दिखने वाले काम को भी संभव बना दिया है. 500 घंटे तक चले कठिन अभियान के बाद सात शवों की खोज हुई. हेलीकॉप्टर का भी दम फुलने लगा तो रस्सी और पुली की मदद ली गई . 19 हजार फीट से 15 हजार फीट तक शव जवान लेकर आए .क्योंकि 19 हजार फीट पर हेलीकॉप्टर से शव लाना मुमकिन नही था ,तभी डीजी ने डेयरडेवल्स के टीम को खुद सम्मानित किया.