पंचकूला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के भानु कैंप में आठ महिला कॉन्स्टेबल बतौर डॉग हैंडलर अपनी ट्रेनिंग पूरी करने वाली हैं. ये पहली बार होगा जब देश में सुरक्षा ड्यूटी के लिए महिला डॉग हैंडलर्स को तैनात किया जाएगा. आईजी दूहन ने कहा कि आईटीबीपी का एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर घोड़ों और खच्चरों को दूर-दराज के सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों के लिए आपूर्ति ले जाने की ट्रेनिंग देता है. शुरुआत में वहां आठ महिला कैडेट ट्रेनिंग ले रही थीं. जब उन महिला कैडेट से पूछा गया कि क्या वो कैनाइन विंग में जाना चाहेंगी तो उन सभी ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी. (Video Credit: PTI)