मिशन 2019: मुख्तार अब्बास नकवी बोले - घुसपैठियों पर नज़र रखना ज़रूरी

  • 13:51
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2018
असम में एनआरसी के मुद्दे को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. मुद्दा यह है कि आखिर वे 40 लोग जिनका एनआरसी में नाम नहीं है उनका क्या होगा. सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि यह जरूर कहा है कि जब तक फाइनल लिस्ट नहीं आता तब तक उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाए. इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एनआरसी की जो प्रक्रिया चल रही है वह डेमोक्रेटिक, पॉजिटीव और सेंसेटिव तरीके से चल रही है. इस प्रक्रिया पर कोई शक करने की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी देश विदेशी घुसपैठियों की जनसंख्या का विस्फोट नजरंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों पर नजर रखना जरूरी है.

संबंधित वीडियो