चुनाव से पहले कनिमोई के घर में छापा

  • 0:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2019
तमिलनाडु में एक बड़े कैश-फॉर-वोट रैकेट के आरोपों के बीच, आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज शाम डीएमके नेता कनिमोझी के घर पर छापा मारा. आयकर विभाग को ऐसी सूचना थी कि वहां बहुत सारी नकदी छुपाकर रखी जा रही है. डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन और राज्यसभा सदस्य कनिमोझी तूतीकोरिन सीट से प्रत्याशी हैं. सूत्रों ने बताया कि यह आरोप लगाया गया कि थूथुकुडी में कनिमोझी के घर की पहली मंजिल पर 'बहुत सारी नकदी' जमा की जा रही थी. हालांकि, आईटी सूत्रों ने बाद में कहा कि यह एक 'गलत टिप' थी.

संबंधित वीडियो