मुकाबला के इस एपिसोड में हम ऐसे विषय को उठाने जा रहे हैं, जिसके लिए थोड़ा इतिहास में जाना होगा. वर्ष 2012 और 2013 में देश में एक माहौल बना, जिसे बीजेपी विपक्षी पार्टी के तौर पर बनान में और चुनावी तौर पर भुनाने में कामयाब रही. उस समय माहौल तैयार हुआ कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्ट सरकार है. एक के बाद एक घोटाले खुलकर सामने आने लगे. लोग विचलित होने लगे भ्रष्टाचार की खबरों को देखकर. नतीता यह हुआ कि मोदी सरकार सत्ता में आ गई. अब मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस राफेल डील को लेकर गंभीर आरोप लगा रही है. अब सवाल यह है कि क्या यह मुद्दा बीजेपी के लिए 2019 में दिक्कत पैदा कर सकता है. इसी मुद्दे पर इस खास एपिसोड में चर्चा होगी. देखिए मुकाबला का यह खास एपिसोड अभिज्ञान प्रकाश के साथ.