मध्य प्रदेश के देवास में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखों पर विवाद हो गया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पटाखा विक्रेता को डरा-धमका रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए लेकिन विक्रेता उन्हें समझा रहे हैं कि वह सिर्फ इन्हें बेचते हैं, इन्हें दक्षिण भारतीय राज्यों में बनाया जाता है. देवास के जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि वीडियो देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.