ISRO SpaDeX Mission: अंतरिक्ष में जब Docking,तो बंदूक की गोली से दस गुना ज़्यादा तेज़ उड़ रहे थे यान

  • 17:41
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

ISRO SpaDeX Mission: अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा देश बन गया है जो अंतरिक्ष में बेहद तेज़ रफ़्तार से चक्कर लगा रहे दो उपग्रहों को आपस में जोड़ने में कामयाब हुआ है... इसे डॉकिंग कहते हैं... इसरो का Spadex डॉकिंग मिशन कामयाब हो गया है... इसरो ने गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देश को इसके साथ ही एक शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज दिया... इसरो ने लिखा भारत ने अंतरिक्ष के इतिहास में अपना नाम जोड़ लिया है... गुड मॉर्निंग इंडिया. इसरो के SpaDeX ने डॉकिंग की ऐतिहासिक कामयाबी को हासिल कर लिया है. इस पल का गवाह बनने पर हमें नाज़ है... 

संबंधित वीडियो