ISRO SpaDeX Mission: भारत का अंतरिक्ष मिशन लागत के हिसाब से बहुत किफ़ायती रहा है यानी Cost Effective... जैसे SpaDeX मिशन की लागत सिर्फ़ 370 करोड़ रुपए ही आई है... और दुनिया भर ने इतनी कम क़ीमत पर भारत की इतनी बड़ी कामयाबी का लोहा माना है... विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतेंद्र सिंह ने ये बात ख़ासतौर पर रेखांकित की कि ये मिशन कितना किफ़ायती रहा है...