ISRO's PSLV-C60 Launch: ISRO एक नया आसमान छूने की ओर बढ़ गया है. अब से क़रीब आधा घंटा पहले ठीक रात दस बजे श्रीहरिकोटा के लॉन्च पैड से इसरो ने अपने सबसे भरोसेमंद PSLV रॉकेट को कामयाबी के साथ अंतरिक्ष में भेज दिया है. PSLV C60 रॉकेट के ज़रिए इसरो अपने नए मिशन SpaDeX यानी Space Docking Experiment को अंजाम देने के लिए तैयार है.