डर... या मजबूरी? धोखा...या सियासत? 57 इस्लामिक देश मिलकर भी इजरायल के खिलाफ एक एक्शन क्यों नहीं ले पा रहे? इस वीडियो में हमने सऊदी अरब (MBS), UAE और बाकी मुस्लिम देशों की चुप्पी के पीछे छिपे 3 सबसे बड़े कारणों का खुलासा किया है। क्या अमेरिका का दबाव, ईरान का डर और खरबों डॉलर का लालच मुस्लिम एकता से ज़्यादा बड़ा हो गया है? जानिए पूरा सच।