युद्ध के छठे दिन भी इज़ारायली सेना ग़ाज़ा पट्टी पर लगातार बम बरसा रही है. दूसरी तरफ से भी इज़रायल को निशाना बना कर रॉकेट दागे जा रहे हैं. ज़मीनी हक़ीकत देख कर साफ लग रहा है कि इज़रायल ग़ाज़ा पर पूर्ण नियंत्रण की तैयारी में है. उसने ग़ाज़ा पट्टी सीमा पर अपना कंट्रोल बना लिया है. ग़ाज़ा के हर एंट्री प्वाइंट को इज़रायल ने सील कर दिया है.