गाजा (Gaza) में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार से अब तक इज़रायल के हमलों में 141 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से ज़्यादा घायल हुए हैं. इससे पहले इज़रायल ने शनिवार को गाज़ा के ख़ान युनूस में बड़ा हवाई हमला किया था. यहां के अल मवासी को इज़रायल ने सुरक्षित इलाका घोषित किया था जहां गाज़ा के विस्थापित रह रहे थे. इज़रायल की रिपोर्ट्स के मुताबिक निशाना हमास के मिलिट्री विंग का प्रमुख मोहम्मद दाइफ़ और हमास का ही राफ़ा सलामा थे.