Israel का अभेद्य कवच टूटा! Houthi Drone ने क्यों उड़ाए Iron Dome के परखच्चे?

  • 3:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2025

 

यमन के हूथी लड़ाकों ने इज़रायल के बंदरगाह शहर एलात पर ड्रोन से एक बड़ा और कामयाब हमला किया, जिसमें 22 लोग ज़ख्मी हुए और दो की हालत गंभीर है। इस हमले में इज़रायल का बेहद महत्वपूर्ण आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन को इंटरसेप्ट करने में नाकाम साबित हुआ, जिसकी पुष्टि ख़ुद इज़रायली सेना (IDF) ने की है। हूथियों ने गाज़ा में इज़रायली कार्रवाई के विरोध में इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इस घटना ने इज़रायल की अभेद्य सुरक्षा और ख़ुफ़िया तंत्र में एक बड़ी कमजोरी उजागर कर दी है, जिससे मध्य-पूर्व में उसकी चुनौतियाँ लगातार बढ़ रही हैं।