यमन के हूथी लड़ाकों ने इज़रायल के बंदरगाह शहर एलात पर ड्रोन से एक बड़ा और कामयाब हमला किया, जिसमें 22 लोग ज़ख्मी हुए और दो की हालत गंभीर है। इस हमले में इज़रायल का बेहद महत्वपूर्ण आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन को इंटरसेप्ट करने में नाकाम साबित हुआ, जिसकी पुष्टि ख़ुद इज़रायली सेना (IDF) ने की है। हूथियों ने गाज़ा में इज़रायली कार्रवाई के विरोध में इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इस घटना ने इज़रायल की अभेद्य सुरक्षा और ख़ुफ़िया तंत्र में एक बड़ी कमजोरी उजागर कर दी है, जिससे मध्य-पूर्व में उसकी चुनौतियाँ लगातार बढ़ रही हैं।