इज़रायल की सेना ने यमन की राजधानी सना और आसपास के हूथी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर जवाबी हवाई हमले किए। यह कार्रवाई उस ड्रोन हमले के अगले दिन हुई, जिसे हूथी लड़ाकों ने इज़रायल के बंदरगाह शहर एलात पर अंजाम दिया था, जिसमें 20 लोग घायल हुए थे और इज़रायल का एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम रहा था। इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने "सात गुना जवाब" देने का वादा किया था। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सना में हुए इन हमलों से आम नागरिकों को भारी नुकसान पहुँचने की आशंका है, जिससे मध्य-पूर्व में तनाव और संघर्ष तेज़ी से बढ़ रहा है।