इजरायल (Israel Attack) के दो बड़े दुश्मनों का खात्मा पिछले 24 घंटों में हो गया है. बेरूत में फउद शुकर और तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या (Hamas Chief Haniyeh Killed) कर दी गई है. शुकर के खात्मे की जिम्मेदारी इजरायली सेना ने ली है. कहा जा रहा है कि हानिया को भी इजरायल ने ही ढेर किया है. हालांकि इसे लेकर अब तक इजरायल का कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ईरानी मीडिया हानिया की हत्या का दोष इजरायल को ही दे रहा है.