इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच बीते करीब साल भर से जारी युद्ध कब रुकेगा ये कोई नहीं बता सकता. साल भर पहले इस युद्ध की शुरुआत हमास के उस हमले से हुई थी जिसमें इजरायल के 1200 नागरिक मारे गए थे. और हमास ने कई इजरायली लोगों को बंधक बनाया था. इनमें से अभी भी कई हमास की ही कैद में है. इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला शुरू किया था. इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने उस दौरान कहा था कि उनका हमास के खिलाफ शुरू किया गया अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक वह इस धरती से हमास का नामोनिशां नहीं मिटा देते. लेकिन बीते करीब साल भर में हमास का खात्मा तो दूर इजरायल के खिलाफ इस युद्ध में कई आतंकी संगठन और कई देश भी शामिल हो चुके हैं.