Israel Hezbollah War: Pager और Walkie-Talkie Blast के पीछे कौन? | NDTV India

  • 2:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2024

Israel Hezbollah War Updates: लेबनान में हुए पेजर अटैक से हिजबुल्लाह ही नहीं, दुनिया सकते में हैं. लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या एक छोटा सा दिखने वाला पेजर भी बम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. भले ही इजरायल इस घटना को स्वीकार न करें, लेकिन दुनिया जानती है कि युद्ध के बीच इस घटना को इजरायल के अलावा कोई दूसरा देश अंजाम नहीं दे सकता...खास बात ये अब तक लोग ये समझ रहे थे कि ये काम मोसाद का है लेकिन अब जो खुलासा हो रहा है उसके मुताबिक, ये काम मोसाद का नहीं बल्कि इजरायल की स्पेशल यूनिट 8200 ने किया है.

संबंधित वीडियो