Israel Hezbollah War: Beirut में इज़रायल की सेना को मिली हिज़्बुल्लाह की सुरंग में क्या क्या थे इंतज़ाम

  • 1:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

 

Israel Hezbollah War Update: ये ताज़ा तस्वीरें देखिए जो इज़रायल की सेना ने जारी की हैं... इज़रायली सेना के मुताबिक दक्षिण लेबनान में क़रीब ढाई मीटर लंबी इस सुरंग से हिज़्बुल्लाह अपने हमलों को अंजाम दे रहा था जिन्हें सेना ने बर्बाद कर दिया है... इज़रायल के मुताबिक उस पर हमले की सूरत में हिज़्बुल्लाह की रज़वान फोर्स इस सुरंग का इस्तेमाल करने वाली थी... इस सुरंग के अंदर एक किचन और रहने की जगह भी दिख रही हैं... इसके अलावा हमले के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार और रसद वगैरह से भरे बैग भी इस सुरंग के अंदर दिख रहे हैं...

संबंधित वीडियो