Israel Hezbollah War: इस हफ्ते 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमास (Hamas) के हमले का एक साल पूरा हो जाएगा। इस एक साल में गाज़ा तबाह हो चुका है और युद्ध की दिशा फिलहाल ईरान-इज़रायल और तेहरान की ओर मुड़ चुकी है। आज ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामनेई ने जुमे की नमाज़ के वक़्त मुस्लिम दुनिया को एकजुट होने का आह्वान किया और इज़रायल पर हमले को बिल्कुल सही ठहराया। उधर इज़रायल लगातार बेरूत पर हमले कर रहा है। वो ईरान पर हमले की भी बात कर रहा है लेकिन इसके लिए वो मौका और जगह अलग से चुनेगा। लेकिन इस युद्ध में सबसे ज़्यादा पिस रहे हैं लेबनान के नागरिक- जिन पर लगातार हमले हो रहे हैं- इसलिए कि हिज़्बुल्लाह ने वहां अपना ठिकाना बना रखा है।