हिजबुल्लाह का इज़राइल पर जो हमला हुआ है उसके बाद से तनाव है। 13 जून को इज़राइल के नौ ठिकानों पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था । ये जो हमला है वो लेबनान के दक्षिणी सीमा की तरफ से किया गया और इज़राइल के Northern Command को निशाना बनाकर उसके अलग अलग ठिकानों पर ये जो हमले है वो किए गए.