Israel Hamas War: चीन अब अरब देशों के नेताओं का सम्मेलन कर रहा है इसमें मिस्र, बहरीन, ट्यूनीशिया यू ए ई शामिल हैं. मंगलवार से शनिवार तक ये नेता 10th Ministerial Conference of the China-Arab States Cooperation Forum में हिस्सा लेंगे. असल में चीन खुद को इज़रायल हमास युद्ध में मध्यस्थ के तौर पर दिखाना चाहता है. न शुरू से टू स्टेट सॉल्यूशन के पक्ष में रहा है लेकिन हाल के दिनों में उसका मिडिल ईस्ट और वेस्ट एशिया पर फोकस बढा है. भारत की इस पर नज़र रहेगी. भारत के मिडिल ईस्ट के देशों से अच्छे रिश्ते हैं और बड़ी संख्या में भारतीय यहां पर रहते और काम करने जाते हैं