Israel Hamas War Update: क्या Eid से पहले Iran करेगा Israel पर Attack? America और Israel दोनों चिंतित

  • 3:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2024
Iran To Attack Israel: इज़राइल-हमास युद्ध शुरु हो पूरे छ महीने हो गए लेकिन इसके ख़त्म होने की बजाय और भड़कने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। ख़बरों के मुताबिक़ ईरान ने अमेरिका से ये कहा है कि वह इस युद्ध से दूर रहे। ईरान ने अमेरिका को ऐसा लिखित तौर पर कहा है ये भी जानकारी आ रही है। ईरान के राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डेप्यूटी चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ मोहम्मद जमशीदी ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अमेरिका नेतन्याहू के जाल में न फंसे। वह इससे दूर रहे ताकि उस पर हमला न हो। 

संबंधित वीडियो