Israel Hamas War: गाजा (Gaza) और इजरायल की जंग जो अक्तूबर 2023 में शुरू हुई , उसमें बड़े पैमाने पर तबाही हुई है । गाजा में लाखों लोग मारे गए है , बती हुई आबादी तंबुओं या खंडहरों में रहने को मजबूर हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली और शौचालय तक नहीं हैं। घर, स्कूल, अस्पताल और बाजार खंडहर बन गए हैं। मरने वालों में आधे से ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं।