Israel Hamas War Update: इजरायल-गाजा युद्ध को कल यानी 7 अक्टूबर को एक साल पूरा हो जाएगा. पिछले साल इसी दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया था और इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे. इसके बाद से इजरायल ने भी बदला लेने की ठान ली और आजतक भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है. गाजा पर इजरायल ने लगभग हर दिन हमले किए हैं और अब तक 41,788 लोगों को मार डाला है. इसमें हमास के लोग तो हैं ही लेकिन साथ ही आम नागरिक भी शामिल हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.