कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) द्वारा फिलिस्तीन के लोगों की भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करने की बात कहे जाने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्य विपक्षी दल पर आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) का समर्थन करने का सोमवार को आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के जरिए सवाल किया कि कांग्रेस ‘‘हिंसा के साथ जब खुले तौर पर खड़ी है'' तो वह देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी.