Israel Hamas War: इजरायल को बीच राह में छोड़ रहा अमेरिका! हथियारों की सप्लाई रोकी | NDTV India

ऐसी reports आ रही है की अमेरिका ने Israel को हथियारों की खेप जो है वो रोक दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कई news एजेंसियों ने ये report की है. AP और के हवाले से अल जजीरा ने भी खबर दी है कि बीते अप्रैल में अमेरिकी प्रशासन ने हथियारों के उस खेप की समीक्षा शुरू की जो आज उसे लगा की इसका इस्तेमाल Israel जो है वो राफा में कर सकता है.

संबंधित वीडियो