Israel Hamas Ceasefire Update: इसराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते को लेकर नई मुश्किल सामने आई है. हमास ने कहा कि वो फिलहाल बंधकों की रिहाई को रोक रहा है. हमास ने आरोप लगाया है कि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ‘गाजा टेकओवर प्लान’ से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इस प्लान के तहत फिलिस्तीनियों को गाजा में लौटने का कोई अधिकार नहीं होगा. डॉनल्ड ट्रंप ने अपने इन प्रस्तावों को ‘भविष्य के लिए एक रियल एस्टेट विकास’ बताया है.