Mali Gold Mine Collapse: अफ्रीका के बड़े सोना उत्पादक देश माली में एक सोने की खदान में बड़ा हादसा हुआ है. अवैध रूप से चलाए जा रहा ये खदान अचानक धंस गया जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं, इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका से 1800 भारी बमों की खेप इजरायल पहुंची है. इजरायल को हथियारों की इस डिलीवरी को अमेरिका की बाइडन सरकार ने रोक रखा था. ट्रंप की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ये बम इजरायल पहुंचे इजरायल को ये मदद ऐसे समय मिली है, जब उसकी ईरान के अलावा लेबनान में हिज्बुल्लाह और फिलिस्तीन में हमास से तनातनी चल रही है