इजरायल-गाजा युद्ध : अश्कलॉन की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घरों-बंकरों में रहने को लोग मजबूर | Ground Report

  • 3:39
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023
अश्कलॉन की सड़कों पर एक कार में चलते हुए एनडीटीवी के सहयोगी उमाशंकर ने स्थानीय दोस्त अविशाक एविनोअम के साथ बातचीत. वो बता रहीं हैं कि कैसे festive time होते हुए भी सड़कें खाली हैं. लोग अपने घरों के सेफ प्लेस में रहने को मजबूर हैं. पुराने घरों में सेफ प्लेस नहीं होता. लेकिन 1980 के बाद बनने वाले हर घर में सेफ प्लेस बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. 

संबंधित वीडियो