गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेटों की बौछार और दक्षिणी क्षेत्र में घुसपैठ के बीच इजराइल ने शनिवार सुबह "युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति" की घोषणा की, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. एक बयान में, आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी एक मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं.