ग़ाज़ा में युद्धविराम को लेकर इज़रायल अब तक पूरी तरह से ना करता रहा है. लेकिन अब उसके रूख़ में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है. दरअसल इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि क्या बीच में थोड़े थोड़े समय युद्ध रोका जा सकता है. इसे पूरी तरह से युद्धविराम नहीं बल्कि टैक्टिकल पाउजेज या सामरिक विराम कहा जा रहा है। इस तरह का सामरिक विराम होता है तो उसके पीछे की वजह ग़ाज़ा में मानवीय मदद पहुंचाने और बंधकों को छुड़ाने की होगी.