ग़ाज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया पर इज़रायल ने बरसाए बम

  • 0:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2023
इज़रायल-ग़ाज़ा जंग के बीच ग़ाज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर जबालिया पर बम बरसाए गए हैं...इस हमले में करीब 100 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है...ग़ाज़ा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि शिविर पर छह हवाई बमों से हमला किया गया...जिससे एक पूरा आवासीय ब्लॉक नष्ट हो गया...इज़रायल ने भी हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि यहां हमास के एक कैंप को निशाना बनाया गया जिसमें उनके एक बड़े कमांडर को मार गिराया गया है...जबालिया शरणार्थी शिविर ग़ाज़ा के 8 शिविरों में सबसे बड़ा है. इरेज सीमा पर बना ये शिविर ग़ाज़ा को इज़रायल से जोड़ता है. 

संबंधित वीडियो