इज़रायल ने ग़ाज़ा के जबालिया कैंप पर फिर की बमबारी, UN ने दी चेतावनी

  • 1:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2023
इज़रायल ने ग़ाज़ा के जबालिया कैंप पर फिर बमबारी की है. यहां हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गई है. यूएन ने जहां इस कैंप पर हमले को लेकर इज़रालय को चेताया है. वहीं यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहे चीन ने युद्धविराम पर ज़ोर दिया है. चीन इज़राइल और फ़िलस्तीन विवाद में मध्यस्थता की कोशिश में भी है. 

संबंधित वीडियो