दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बयान देकर विवाद को हवा दे दी. उन्होंने कहा, 'एक आदमी बिहार (Bihar) से दिल्ली का 500 रुपए का टिकट खरीदता है और 5 लाख रुपए का फ्री इलाज करवाकर वापस लौटता है. इससे हमें खुशी मिलती है क्योंकि वह हमारे देश के लोग हैं लेकिन दिल्ली की अपनी एक क्षमता है. दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली की सुविधाओं पर बाकी देश अधिकार कर रहा है?