बैंकों का असली इम्तिहान अब होने वाला है. 28 से 7 तारीख के बीच करोड़ों लोगों की सैलरी अलग-अलग दिनों पर आती है, पेंशन आती है. नोटबंदी का आज 23 वां दिन है. नवंबर का महीना तो लोगों ने पुरानी सैलरी के पैसे को बदलवाने और उधार पर घर चलाने में गुज़ार दिया, लेकिन दिसंबर कैसे कटेगा. 1 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच अगर लोगों के हाथ में सैलरी नहीं मिली तो क्या होगा.