पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा से तीन संदेश समझे जा रहे हैं. पहला यह कि भारत को मौजूदा यथास्थिति बर्दाश्त नहीं है जरूरत पड़ी तो भारत आक्रामक रुख भी अपनाएगा. दूसरा संदेश सैनिकों की हौसला अफजाई करना रहा. तीसरा संदेश यह कि पीएम मोदी ने इस यात्रा से विपक्ष के हमलों का जवाब दिया.