रवीश की रिपोर्ट : क्या संख्या से तय होगा देशभक्ति का जज्बा

  • 13:20
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2019
बीजेपी के सांसद एसएस अहलूवालिया कहते हैं कि बालाकोट आपरेशन का मकसद आतंकवादियों को मारना नहीं इलाके को तबाह करना था. किसी ने मारे गए आतंकवादियों की संख्या नहीं बताई. यहां तक कि अमित शाह और मोदी ने नहीं बताई. एसएस अहलूवालिया ने कहा कि नहीं चाहते थे कि कई ह्यूमन केजुएल्टी हो. लेकिन अमित शाह बोल ही गए कि ढाई सौ आतंकी मारे गए हैं. इतनी सटीक गिनती वे कैसे कर गए और उन्हें किसने इतनी सटीक जानकारी दी है.

संबंधित वीडियो