IS से संपर्क रखने के आरोप में केरल का व्यक्ति गिरफ्तार

  • 0:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2019
NIA ने कल केरल के पलक्कड़ से रियास अबुबकर नाम के संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है. रियास पर इस्लामिक स्टेट के कुछ सदस्यों से संपर्क रखने का आरोप है जो कासरगोड के रहने वाले हैं और केरल में धमाके करना चाहते थे. NIA की पूछताछ में अबुबकर ने बताया है कि वो श्रीलंका में आत्मघाती हमला करने वाले ज़हरन हाशमी के वीडियो एक साल से भी अधिक समय से देख रहा था. इसके अलावा वो ज़ाकिर नाइक के वीडियो भी देखता था.

संबंधित वीडियो