खबरों की खबर: मंदी आ रही है या आ गई है?

  • 16:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2019
अर्थव्यवस्था की रफ़्तार सुस्त हो रही है. नौकरियां जा रही हैं. लोग कम खर्च कर रहे हैं. रीयल एस्टेट और ऑटो सेक्टर की हालत खस्ता है. ऐसे में सरकार के कदम कितने कारगर होंगे? जावड़ेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कह दिया है कि उनके दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी लेकिन अब 5वें नंबर पर हैं. वहीं RBI ने खजाना खोल दिया है. पर सरकार ने अभी तक नहीं बताया कि उस पैसे को कहां खर्च किया जाएगा. अर्थव्यस्था की हालत पर ख़बरों की ख़बर में हम पूछ रहे हैं आज ये 3 सवाल- 1.) मंदी आ गई है या आनी बाकी है? 2.) क्या ये मोदी सरकार का 6 साल का सबसे बड़ा चैलेंज है? 3.) मंदी की मार रोकने के लिए क्या सरकार देगी स्टिमुलस पैकेज?

संबंधित वीडियो