Operation Sindoor और Pakistan पर कार्रवाई में Rahul Gandhi कर रहे सेल्फ गोल? | Khabron Ki Khabar

Operation Sindoor: कांग्रेस के पांच नेता और सांसद उन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल हैं जो अलग अलग देशो में जाकर ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखेंगे। इनमें से सलमान खुर्शीद जैसे नेता भी हैं जो नेहरू गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। लेकिन कांग्रेस के रवैये से अलग वो सरकार के रुख के साथ हैं। शशि थरूर तो पहले से ही सरकार के रुख से सहमत दिख रहे थे, अब मनीष तिवारी भी वैसा ही सोचते हैं। तो सवाल है कि राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर भी क्या कांग्रेस के पुराने नेता भी राहुल गांधी से ऊबने लगे हैं।