जंगलों में भीषण आग के लिए चीड़ का अंधाधुंध विस्तार कितना जिम्मेदार?

हिमालय और उससे जुड़े पहाड़ में ये बहस पिछले कुछ समय के तेजी से बढ़ी है कि यहां असल लड़ाई चीड़ और बांज-बुरांश-साल व अन्य सघन वनस्पतियों की है। अब तो लोग उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग के लिए चीड़ को जिम्मेदार ठहराने लगे हैं।

संबंधित वीडियो