हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में हैदराबाद पुलिस की ओर से कहा गया था कि थिएटर मैनेजमेंट ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि प्रीमियर के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वहां आने वाली है. हालांकि, अब इस मामले में संध्या थिएटर की तरफ से उस रिक्वेस्ट एप्लीकेशन को जारी किया गया है. जिसमें पुलिस से इस 4 और 5 तारीख को संध्या थिएटर में बंदोबस्त के लिए रिक्वेस्ट की गई थी. बता दें कि इस रिक्वेस्ट एप्लिकेशन की तारीख 2 दिसंबर दिख रही है.