चीन की सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक नया वायरस फिर से आ धमका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तो जैसे मल्टीपल वायरस और महामारी की रिपोर्ट से भरे पड़े हैं. दावा किया जा रहा है कि चीन के अस्पतालों भारी संख्या में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के दावों के मुताबिक, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य समस्याओं को और बढ़ा रहा है.