पाकिस्तान में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है़. कल पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन डिप्टी सीएम ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई. विपक्ष इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए इसका पुरजोर विरोध कर रहा है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद संसद भंग करने का मामला अदालत की ओर रुख कर गया है. आज पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले में सुनवाई होनी है.